हम आपके लिए आज फिर से कुछ खास खबर लेकर आए हैं आप सभी जानते हैं कि शराब पीना गैर कानूनी अपराध है और शराब पीने से हमारे स्वास्थ्य को भी काफी हरी होती है फिर भी लोग शराब पीते हैं और 100% में से ऊपर परसेंट लोग शराब पीते हैं सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को भी कोई नहीं मानता ऐसे ही घटना जयपुर जिले में हुई है जहां लड़के अपने बर्थडे बनाने कैंटीन गए थे ना उसके दो दोस्तों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे पैसे ना देने पर आपस में की लड़ाई और आपस में चाकू चलाई जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैंकॉलेज के ही एक छात्र ने घटना का वीडियो बना लिया। जो भास्कर को दिया। उसका कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने सभी को यह जानकारी बाहर देने से मना कर दिया था। लेकिन सीनियर छात्र ने जो हरकत की उसे बाहर लोगों को जानना जरूरी था। इसलिए छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर वीडियो दिया है।थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अतुल चौधरी निवासी सवाई माधोपुर हाल टोंक रोड ने शिकायत दर्ज कराई है। अतुल ने बताया- वह कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। शनिवार को कैंटीन में साथी दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे थे। इसी दौरान एमएससी प्रथम वर्ष के तनवेंद्र पाठक बादल चौधरी, आर्यन विजय, बीएससी द्वितीय के आजाद गुर्जर और हिमांशु राठी ने शराब पार्टी के लिए रुपए की डिमांड कर दी। रुपए देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने चाकू और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। छात्रों के सिर व हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घाय अतुल ने बताया कि उसके सिर पर टांके आए हैं और डॉक्टर ने उसे हराम करने के लिए कहा गया है लेकिन अभी तक इस खबर को कॉलेज में भी कोई कुछ भी नहीं किया गया है और पुलिस ने अभी किसी भी बदमाशों तृप्तान नहीं किया है यह सब पैसे की वजह से हुआ है हो सकता है कि बदमाशों ने पुलिस को पैसे खिलाती हो गांधीनगर केसआई सुरेंद्र यादव ने बताया है कि यह मुकदमा 6 जनों के लिए हुआ है अभी तक उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है और जैसे ही वह हाथ पर लगते हैं और पर कड़ी कार्रवाई की जाएगीबिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए बाइक सवार की तरफ लपका तो बाइक सवार ने चलते हुए चालान मशीन छीन ली। उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे दौड़ा तो बाइक भगाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि पीछे आ रही कार ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।सरकारी वकील ओपी बिश्नोई ने के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को काबू कर पुलिस उनके खिलाफ धारा 68 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर सकती है। इसके तहत आरोपी पर पचास हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पुलिस चाहे तो धारा 167 सीआरपीसी के तहत पुलिस आरोपी को जमानत ना देकर हवालात में रख सकती है। शराब पीने से हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को खत्म करता है पूरी हमारे शरीर की हड्डी पर धड़कन रोज रात को कम करता है जिससे कि हमारी भर्ती भी हो जाती है और यह हमारी किडनी को फेल करता है जो हमारे लिए काफी हानिकारक हैइकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे अधिक शराब पीने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में है. इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैंशराब सबसे अधिक सेवन बेलारुस में किया जाता हैं। यहां पर प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष क़रीब 14.4 लीटर शराब की खपत होती हैं। विश्व में सबसे ज्यादा शराब कहां पी जाती है? बेलारूस।इंडिया की नंबर वन दारू कौन सी है?
25 बड़े ब्राण्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ही भारतीय ब्रांड 'मैकडॉवेल्स' काबिज है। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की (World Number One Whisky) है। इसे विजय माल्या के स्वामित्व वाली 'यूनाइटेड ब्रेवररीज' बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 27.63 करोड़ लीटर है