कुछ बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ गए तो दादागीरी काम नहीं आई ।
:एक युवक ने बदमाशों से बचाव में दौड़ाई गाड़ी, वही बदमाशों की गाड़ी असंतुलित होकर तलाई में जा पलटी, ग्रामीणों ने उन्हें प्यार से बाहर निकाला, और जब पता चला कि इन सभी की पहचान बदमाशों में है फिर क्या था पहचान करके बदमाशों को भयँकर तरीके से पीटा, पूरी दादागीरी निकाल दी बच्चों ने काफ़ी हाथ साफ किये। नजारा रोमांचक था अगर आप इसका वीडियो भी देखना चाहते हैं तो अभी हमारे You Tube chennal को सब्सक्राइब करें औऱ कमेन्ट करें हम वीडियो अपलोड कर देंगें।
चैनल:
गांव पीपलवाड़ा के बहनोली मालियान ढाणी के बीच स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक कार में डीजल लेने गया तो उसका अपहरण करने आए दो बदमाश गांव वालों के हत्थे चढ़ गए। पिटाई के बाद बदमाशाें काे पुलिस काे साैंप दिया गया।
बदमाशों के घायल हाेेने पर पुलिस ने दाेनाें काे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों घायलों के पर्चा बयान ले रही है। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच होगी।
बताया जा रहा है कि कल शाम को पीपलवाड़ा निवासी सुनील मीना अपनी कार में बहनोली के पास पेट्रोलपंप से डीजल लेने गया और डीजल लेकर जब वह पीपलवाड़ा गांव लाैट वापिस आ रहा था तो रास्ते में उसके पीछे कुछ बदमाश जो अपने आपको दादा मानते हैं हाथ में कट्टे दिखाते हुए तेज स्पीड में कार भगाने लगे जाे सड़क किनारे सार्वजनिक तलाई में जा पलटी। कार पलटने के बाद राहगीरों ने युवक को गाड़ी से सकुशल बाहर निकाल लिया। जब ग्रामीणों को युवक ने बताया कि उसका अपहरण करने के लिए कुछ बदमाश पीछे लगे थे जिनसे बचाव में गाड़ी असंतुलन हो गई। इसी बीच बदमाशों की भीड़ में पहचान बदमाशों में हाे जाने से ग्रामीणों ने मौके से 2 बदमाशाें को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करना शुरु किया इसमें बच्चों तक ने अपने हाथ साफ किये और दादाओं की दादागिरी खत्म कर दी। कुक समय के बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बदमाश 25 वर्षीय दीनू पुत्र श्योकरण मीणा निवासी बनोटा एवं, लेखराज पुत्र राजेश गुर्जर निवासी अभयपुरा टोंक को हिरासत में ले लिया। घायल हाेने के कारण इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहाँ इनका इलाज चल रहा है ।
गांव वालों को देखकर बदमाशों के साथी मौके से भाग निकले
पुलिस हैड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र के अनुसार पता चला कि ग्रामीणों की सूचना पर बहनोली गांव पहुंचे ताे पेट्रोल पंप के पास दो बदमाश घायल होकर सड़क पर पड़े हुए थे। उनकी कार के शीशे भी गाड़ी पलटने से टूटे हुए थे। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशाें को अपनी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया। बदमाशाें ने बताया कि वे अपने 3 अन्य साथियों के साथ बहनोली गांव होते हुए एचेर /बगिना गांव जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने उनके साथ बिना किसी वजह के ही लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और घयाल कर दिया । इस मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य बहनोली निवासी नेतराम मीणा ने बताया कि दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ये कुछ दिनों से लगातार गांव में आ रहे थे। ये गांव के सुनील नामक व्यक्ति का अपहरण करना चाहते थे जिसने बचाव में अपनी कार काे भगाया ताे वह तलाई में जा कूदी। जबकि दाेनों बदमाशाें के 2 -3 अन्य साथी मौके पर भाग निकले।



