Aaj fir se ham aapke liye ek dhamakedar news ke sath I hai वीजा के दिल को दहला देगी हमारे भारत देश में जहां वीरों की भूमि कहा जाता है इस भूमि में ना जाने कितने तरह की लोग रहते हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हमारे भारत देश की यही खासियत है कि हम सभी एक साथ रहते हैं लेकिन hamare Bharat Desh ki yahi khasiyat hai ki हमारे देश में ऐसी तकनीक है जो बहन बेटियों को इतनी गंदी नजर से देखते हैं कि उसकी कोई हद नहीं है और कई लोग ऐसे हैं जो औरतों का रेप करके उनको मार देते हैं और या उन्हें बेच देते हैजयपुर में पड़ोसी युवक के युवती से रेप का मामला सामने आया है। बाथरुम में नहाते समय अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पेट दर्द होने पर बेटी को परिजनों के डॉक्टर्स को दिखाया तो 6 महीने की प्रेग्नेंट होने का पता चला। मालपुरा गेट थाने में पीड़िता के पिता ने FIR दर्ज करवाई है।जयपुर में युवती से रेप, 6 महीने की हुई प्रेग्नेंट:पड़ोसी ने अकेला पाकर बाथरुम में किया दुष्कर्म, पेट दर्द होने पर चला पता
जयपुरएक घंटा पहले
मालपुरा गेट इलाके में युवती से पड़ोसी युवक के रेप करने से 6 महीने की प्रेग्नेंट हुई। (डेमो पिक)
जयपुर में पड़ोसी युवक के युवती से रेप का मामला सामने आया है। बाथरुम में नहाते समय अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पेट दर्द होने पर बेटी को परिजनों के डॉक्टर्स को दिखाया तो 6 महीने की प्रेग्नेंट होने का पता चला। मालपुरा गेट थाने में पीड़िता के पिता ने FIR दर्ज करवाई है।
SHO सतीश चन्द ने बताया कि बिहार निवासी 45 साल के व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह 19 साल की बेटी के साथ मालपुरा गेट में रहकर एक फैक्ट्री में जॉब करता है। मकान में 10-15 परिवार किराए से रहते है। आरोप है कि 6 महीने पहले उसकी बेटी मकान में बने बाथरुम में नहाने गई थी। मौका पाकर आरोपी पड़ोसी ने बाथरुम में घुसकर उसके साथ रेप किया।
डर के मारे पीड़िता ने किसी को भी पड़ोसी की करतूत के बारे में नहीं बताया। आरोपी पड़ोसी भी किराए का कमरा खाली कर यहां से चला गया। शुक्रवार को पीड़िता के पेट में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे डॉक्टर्स को दिखाया। डॉक्टर्स ने उसे 6 महीने कर प्रेग्नेंट होना बताया। पीड़िता से परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
आप सभी जानते हैं कि अगर हमारी बहन बेटियों के साथ ऐसा कोई करे तो हमें कितना दुख होगा और हमारी कितनी बेइज्जती होगी लेकिन जिसे कोई तकलीफ दी है जो यह बात को नहीं समझते हैं खुद के मजा के लिए को नहीं छोड़ते हैं इस्तेमाल हो जाने के बाद उसको मार देती यह करना गलत है ऐसे अगर हमारे देश में रेप करने वालों को पकड़ा जाए और उन्हें तुरंत फांसी दे दी जाए तो हो सकता है कि यह होना कम है हमारे भारत देश मैं एक केस को सॉल्व होने पर अनुभव करती है तो उसमें 4 से 5 साल लग जाते हैं ऐसे में 4 से 10 साल तक बहुत दरिंदे और दूसरी लड़की के साथ रेप कर चुके होते हैं इसे करने पर रोक लगाने चाहिए अगर हमारे देश में तुरंत कार्रवाई की जाए वह तुरंत फांसी की सजा दे दी जाए ऐड कर दिया जाए तो हमारे देश सुधर सकता है सभी जानते हैं कि दूसरे देशों में तुरंत लोगों को मार दिया जाता हैबलात्कार के लिए सजा (आईपीसी की धारा 376)
धारा बलात्कार के लिए किसी भी प्रकार के कारावास के रूप में सजा निर्धारित करती है जो कम से कम 7 साल तक चलती है, लेकिन जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है या आजीवन कारावास (जेल में व्यक्ति की प्राकृतिक मृत्यु तक कारावास) हो सकता है, और दोषी जुर्माना भरने के लिए भी उत्तरदायी होगा।11-Jun