राजस्थान में SC,ST,OBC,EWS के छात्रों हर महीने मिलेंगे 2 हजार, योजना का हुआ शुभारंभ
November 18, 2022
0
राजस्थान सरकार द्वारा बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है yah khushkhabari chhatron ke liye hai सीटी ओबीसी एसटी ईडब्ल्यूएस वाले छात्रों को मेनी के 2000 से लेकर ₹4000 महीने मिलेगी इसी योजना का शुभारंभ हो चुका है इस योजना की जानकारी हमारी वेबसाइट पर दी जाएगी कई बच्चे हो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं कर पाते और आंखों पर सरकार द्वारा बहुत सारे नियम योजना चलाई गई है सखी बच्चे आगे बढ़े और देश की तरक्की करें बालिकाओं के लिए शादी के द्वारा ₹100000 शादी के ऊपर मिलते हैं और बच्चे लड़कियां पैदा होने पर राजस्थान सरकार द्वारा 51000 से 100000 मिलते हैं और बालिकाओं के लिए ना जाने कितने तरीके के साथ चलाई गई है यह सभी वेबसाइटों का हमारे चैनल पर दिया जाता हैगया है। योजना के तहत शहर में छात्रों को पढ़ने के लिए हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाते हैं। 10 महीने तक रुपये मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे पोर्टल पर सकते हैं। योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज योजना का शुभारंभ किया। सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठा सकते हैं। जूली ने कहा कि अलग-अलग कैटेगिरी के लिए आय़ सीमा रखी है। ढाई लाख, एक लाख और डेढ़ लाख जो कैटेगिरी है, उनके आधार पर इसकी आय सीमा रखी है। जूली ने कहा कि अलग-अलग कैटेगिरी के लिए आय़ सीमा रखी है। ढाई लाख, एक लाख और डेढ़ लाख जो कैटेगिरी है, उनके आधार पर इसकी आय सीमा रखी है। जैसे तुम जानती होगी की कॉलेजों में बच्चे पढ़ाई करते हैं b.a. b.Ed की चादर दे मिलती है और एवं छात्रवृत्ति मिलती है और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें जिस पर आने से आने वाली न्यूज़ हर चैनल पर दी जाती हैमंत्री जूली ने कहा कि योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत SC, ST, OBC, MBC, EWS और Minority के छात्रों को देय होगा।योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जावेगा।सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने बताया कि योजना में छात्रों के ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू की गई है। सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र/
Tags


