पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब में बुधवार को एक भाई अपनी बहन से पहली बार मिला। सिख भाई और मुस्लिम बहन को लिपटकर फूट-फूटकर रोते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं। जब इनकी कहानी लोगों को पता चली तो वह और भावुक हो गए। यह परिवार 1947 के बंटवारे में बिछड़ गया था।
पहले जानते हैं इस परिवार के बिछड़ने की कहानी
65 साल की कुलसुम पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहती हैं। उनका परिवार 1947 के बंटवारे में जालंधर छोड़कर पाकिस्तान आ गया था। कुलसुम ने बताया- वह बंटवारे के दस साल बाद पाकिस्तान में ही पैदा हुईं। उनके माता-पिता ने बताया था कि- बंटवारे के दौरान उनके भाई और बहन जालंधर में ही छूट गए थे। जब भी मां को अपने लापता बच्चों की याद आती, तो वह बहुत रोती थीं। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि वह कभी अपने भाई और बहन से मिल पाएंगी। जब Kai logon ne ek Dharti ke का गला काटा और उसकी हत्या कर दी इस मामले में बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति पर अपनी रिपोर्ट चार-पांच दिन पहले लिखवाई थी उसमें लिखवाया था कि कई लोग मेरे दुकान के आगे पीछे चक्कर काट रहे हैं मुझे डर लग रहा है कि वह मेरे साथ कुछ ना करते इस पर पुलिस ने एक-दो दिन निगरानी की उसके बाद उससे कहा कि कोई डर की बात नहीं है लेकिन उस एक दो दिन बाद ही आप सा हो गया और तीन चार जने दुकान में आए दर्जी से कहा कि ना प्ले जैसे ही दर्शन नाप लेने के लिए नीचे झुका तो उसकी गर्दन काट दी और वह भाग गए वह बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे इस मामले पर कार्रवाई की तो पता चला कि पाकिस्तानी ने सिखाया था कि जब आप कोई कत्ल करो तो उसकी वीडियो बनानी चाहिए कि जिससे कि लोगों में डर बना रहे ऐसा ही हमने किया उन्होंने 3 साल तक ट्रेनिंग ली थी और उसके बाद वह इंडिया आए वह इस काम के लिए उन्होंने काफी टाइम लगा बताया जा रहा है कि यह मामला वीडियो को शेयर करने का था जिससे कि दरजी के बेटे से गलत वीडियो शेयर हो जाने के कारण उन लोगों ने दर्जी की हत्या कर दी उन पाकिस्तानियों ने पहले वीडियो बनाई थी कि हमें याद रखना उदयपुर वालों हम तुम्हारा दुआओं में रहेंगे ऐसे ही पाकिस्तान के कई आतंकवादी हमारे हिंदुस्तान में कदम रखते हैं और न जाने किस किस तरह से हाथ से करते हैं ना जाने कब वह हमला कर दे कुछ भी पता नहीं है फिर भी हमारी सैनिक भाई लोग पूरी हिम्मत के साथ जुटे हुए हैं और और सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं हमारा भी फर्ज होता है कि हमारे लिए उनके लिए कुछ करें और देश के प्रति अपना लगाओ बढ़ाएं जैसे कि पाकिस्तानी में करुणा काल में हमारे साथ ना जाने कितना बड़ा दुखी किया फिर भी हमारा भारत देश महान है एक है हमारे देश में जातिवाद का कोई भेदभाव नहीं होता है हमारे देश में सभी एक समान रहते हैं और सब एक ही तरह रहते हैं जैसे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सारे एक साथ रहते हैं सभी त्योहारों को पूरी निष्ठा से सेलिब्रेट करते हैं और उन का आनंद लेते जाए वह दीवाली हो ईद हो आदि ऐसे कोई त्यौहार हो सब को बड़ी निष्ठा से निभाते हैं आप सभी से निवेदन है कि आप सभी परिवारों को बड़ी आनंद व निष्ठा से निभाए और जय माता दी जय श्री श्याम भारत माता की जय हो