2024 के लिए नीतीश की कोशिशों पर PK का तंज:बोले- 4 नेताओं से मिलने से, उनके साथ चाय पीने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
September 10, 2022
0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की दूसरे नेताओं से मुलाकातों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चार नेताओं से मिलने से, उनके साथ चाय पीने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे विपक्ष की एकजुटता साबित नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के जबरदस्ती मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन इस घटना का नेशलन पॉलिटिक्स पर कोई असर नहीं दिख रहा।
PK ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि हमने बिहार में कई गठजोड़ बनते और बिखरते देखे हैं। केवल एक कड़ी नहीं टूटती- सीएम की कुर्सी और नीतीश कुमार की। जिस तरह से नीतीश पहले भाजपा के साथ थे, फिर उसे छोड़ा, दोबारा साथ आए, दोबारा छोड़ा। इस दौरान सीएम की कुर्सी और नीतीश कुमार जी के बीच का गठबंधन नहीं टूटा।
उन्होंने कहा कि वे कुर्सी से चिपके हुए हैं। ऐसी बाजीगरी नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। कोई भी गठबंधन हो, कैसी भी स्थिति हो, यह रिश्ता नहीं टूटता है। फेविकोल कपंनी को उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए।