हादसा:किन्नरों की हाथापाई से बचने कूदे तो सामने आ रही ट्रेन से टकराकर मरे चाचा व पड़ोसी, पुलिस का दावा किन्नर नहीं थे
September 11, 2022
0
खाटूश्यामजी जा रहे पड़ोसी व स्वयं खुद तीन जनों की मौत खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कोटा हिसार ट्रेन खड़ी हुई थी जब वह सुबह निकल रहे थे तो उसके पिताजी बोल रहे थे बेटा आज मत जा और जब वह मोटरसाइकिल से से स्टेशन के लिए निकला तो उसकी मोटरसाइकिल 15 से 20 मिनट स्टार्ट नहीं हुई और जब भी उनके पिताजी ने कहा बेटा आज मत जा मुझको ठीक नहीं लग रहा है लेकिन वह माना नहीं और स्टेशन के लिए रवाना हो गया जब उन्होंने जनरल टिकट ले रखा था ट्रेन का इंजन चेंज होने के लिए 15 से 20 मिनट रूकती है तो वह उन्हें दिव्यांग कोच का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया वह तीनों उसमें चढ़ गए और किन्नर उसके दो साथियों के साथ आई और बोली niche के उतरो उसने कहा कि हम गलत है लेकिन आप भी हमारे साथ उतरो लेकिन किन्नर के साथियों ने हम पर लड़ाई करने लगे तो हम तीनों भागकर दूसरे कोच पर चढ़ गए लेकिन किन्नर विवाद के लिए आ गए से बचने के लिए एक महेश ट्रेन के थू लाइन की तरफ उतरा उसके बाद उसके चाचा भी उतरे अनिल ने बताया कि जब वह उतर रहा था तो तो किसी ने उसके गर्दन व साल्ट पकड़ ली थी लेकिन वह नीचे गिर गया और जब तक वह उठता जब तक तेज रफ्तार में ट्रेन आ गई ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि कि सबके होश उड़ गए लेकिन वह ट्रेन के नीचे लेट जाने से उसकी जान बच रही वह उठकर रेलवे स्टेशन पर आया और देखा कि कि उसके साथ ही ना रहे