सवाई माधोपुर, 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार निरन्तर जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को खुशहाल बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार अधिकारियों द्वार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। सड़कों की कोर कटिंग, करके सैम्पल लेकर आरएसआरडीसी लेब में भेजकर थर्ड पार्टी जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए अधिकारी स्वयं जाकर विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान टूटी सड़कों के प्रस्ताव बनवाकर राज्य सरकार को भिजवाए। टूटी रपटों के प्रस्ताव बनवाकर सोमवार तक भिजवाए ताकि मार्ग आमजन के परिवहन के लिए उपयोगी बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान पर चल रहा है। आवागमन सुगम होने से ग्रामीणों का जीवन आसान हुआ है।
प्रभारी मंत्री ने गौवंश में तेजी से फैल रहे लम्पी रोग की रोकथाम के लिए गौशालाओं में दवा का छिड़काव करवाने तथा संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने पशुओं में लम्पी रोग की रोकथाम में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं है इन्हें चिकित्सा विभाग धरातल पर उतारें। उन्होंने सभी सीएचसी पर सीबीसी जांच मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर नकली दवाओं की जांच के निर्देश भी चिकित्सा विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने सरकारी चिकित्सकों को राजकीय अस्पतालों में कार्य समय के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को निःशुल्क दवा काउन्टर पर उपलब्ध दवाएं लिखने के निर्देश प्रदान किए। इसके नियमित औचक निरीक्षण करवाने के निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने जिले के दिव्यांगों को स्कूटी के आवेदन भरवाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक को दिए। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, फार्म पॉण्ड, घरेलु विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन की उपलब्धियों के फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, एसडीएम कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता आर.एस. बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल रामखिलाड़ी मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।