#alamora
अल्मोड़ा/उत्तराखंड #ankhen4news
आखिरकार लंबे जद्दोजहद के बाद एयरटेल कंपनी ने थपलिया अल्मोड़ा में 5 जी टेक्नोलोजी से युक्त स्मॉल सैल को स्थापित कर दिया है,जिसे कल ऑन एयर कर दिया है । इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे पिछले कई सालों से प्रयासरत थे। इसके चालू होने के बाद एयरटेल के ग्राहकों को 4.5 जी की सुविधाए मिलने लगेगी जिससे बेहतर कवरेज नेटवर्क व स्पीड मिलने लग गयी है । अभी इस पर थोड़ा कार्य चल रहा है । जिससे क्षेत्र के लोग कुछ दिनों में और बेहतर स्पीड व कालिंग का अनुभव प्राप्त करेंगे। इसके लिये उन्होंने एयरटेल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
Ankhen4news, ankhen4news today, hindi news ankhen4news, ankhen4news/facebook, ankhen4news/instagram
Ankhen4news/tweeter, ankhen4news sawai madhopur,