सवाई माधोपुर में एसीबी एक्शन में
- विधवा महिला से उसके बेटों पर मुकदमे को लेकर मांगे थे 8 हजार
#ankhen4news #AshokGehlot #ACB
सवाई माधोपुर ।
जहां एक तरफ पूरे राज्य में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त नीचे से ऊपर तक के अधिकारी एसीबी के शिकंजे में आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन भ्रष्टाचारियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है । यहां तक कि मजबूर लोगों से भी रिश्वत लेने में नहीं चूक रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर में एसीबी के एक्शन में सामने आया । एसीबी ने अपने कार्रवाई में महिला थाने की हेड कॉन्स्टेबल ज्योति सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गंगापुर सिटी और सफाई कर्मी राजेंद्र पुत्र प्रकाश चंद्र हरिजन निवासी नीम चौकी शहर को रंगे हाथों 5000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है ।
इस बारे में एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी प्रेम देवी पत्नी राकेश निवासी शहर ने 24 जून को परिवाद दिया । परिवाद देने के दिन ही मामले का सत्यापन करवाया । मामला सही पाया गया । जिसे लेकर लगातार प्रयास कर ट्रेप की कार्रवाई आज शाम को हो पाई ।
एसपी ने जानकारी दी है कि आरोपित ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर द्वारा परिवादिया के बच्चों के विरुद्ध महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर में दर्ज मुकदमा नंबर 49/2021 अंतर्गत धारा 223,341,354,452,427,34 भारतीय दंड संहिता को रफा-दफा करने एवं धारा 354 हटाने धारा 341,323 में चालान पेश करने की एवज में स्वयं के लिए अपने दलाल राजेंद्र हरिजन के मार्फत ₹8000 रिश्वत की मांग की गई । परिवादिया के निवेदन ₹1000 कम किया । 2000 दलाल राजेंद्र हरिजन द्वारा प्राप्त करना किया गया । रिश्वत की मांग के अनुसरण में शेष रिश्वत ₹5000 आज दिनांक को दलाल राजेंद्र हरिजन द्वारा ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल के लिए प्राप्त करने पर राजेंद्र हरिजन दलाल एवं ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल नंबर 399 महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर 5000 रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया । यह सारी कार्रवाई एसीबी एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक,कॉन्स्टेबल सर्वश्री,जुगलाल,भोलाराम,हमीर सिंह,मनोज कुमार स्वतंत्र गवाह शामिल थे ।
AnkheN4News: Facebook
AnkheN4NewsTwitter
AnkheN4NewsLinkedIn
AnkheN4NewsInstagram
AnkheN4NewsPinterest



