राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में शनिवार सुबह गैंगवार में मर्डर कर दिया गया।
यहा कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर बंदूकों से फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोलीया लगी थी। वही मर्डर के बाद (DGP) पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान (DGP) पुलिस है। पूरे प्रदेश में A श्रेणी की नाकाबंदी लगाई गई।ग्राउंड रिपोर्टगैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर के बाद बदमाशों का लाइव VIDEO:सड़क से लोगों को हटाने के लिए की फायरिंग भी की थी ,
मौके से फुटेज खंगाले गए तो सामने आया कि पुलिस सफेद क्रेटा कार का पीछा कर रही है। खेतड़ी सीआई विनोद सांकला ने बताया कि लोगों को हटाने के लिए बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। अब ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बदमाश झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के बाघोली नदी में छिपे हैं। यहां झुंझुनूं और सीकर पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बदमाश बबई (झुंझुनूं) से होते हुए हरड़ियां की तरफ निकले। ये रास्ता नीमकाथाना की तरफ जाता है।
इसी रास्ते पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। बदमाश बबई (झुंझुनूं) से होते हुए निकले थे । यह रास्ता नीमकाथाना की तरफ जाता है। इसी रास्ते पर बदमाशों ने बंदूकों से फायरिंग की थी।
गाड़ी में बैठे-बैठे की फायरिंग बदमाश बबई से हरड़ियां की तरफ भागने की फिराक में थे।
यही रास्ता आगे नीमकाथाना की तरफ जाता है। यहां बबई चौकी का जाब्ता पहले से ही तैनात था। इसका बदमाशों को पता नहीं था कि हरड़ियां की तरफ काम चल रहा है। लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर सफेद रंग की क्रेटा तेज स्पीड में आ रही थी। इस दौरान एक तरफ सड़क का काम चल रहा था इसलिए वन-वे कर रखा था। ये देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड मे ले लिया ।
आगे रास्ता ब्लॉक देख गाड़ी में बैठे-बैठे हवाई फायर कर दिया। इसी दौरान उनके पीछे पुलिस की गाड़ी को आता देखकर बदमाश वहां से भाग निकले । लोगों ने बताया कि वे हवाई फायर करते हुए निकल गए। पुलिस की गाड़ियां उनका पीछा कर रही थीं। इस घटना के बाद खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरडियां, दलेलपुर, सुनारी, बाघोली गांव में उनके तलाश को लेकर दबिश दी जा रही है। बतीय ज अर्ह है कि गैंगस्टर के मर्डर के बाद बदमाश झुंझुनूं की तरफ भागे थे। इसके बाद झुंझुनूं शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इसके बाद झुंझुनूं शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इधर ग्रामीणों में दहशत का माहौल फेला हुआ है , हर कोई घटना को लेकर आश्चर्यचकित हो रहा है। डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी।