हम आपके लिए कुछ खास खबर लेकर आए हैं कभी-कभी हम हम तो नहीं मानते हैं लेकिन वही काम आती है ओके हमें बुखार होता है तो हमारे घर में दादी तेरा नानी आती कोई झाड़ा दिलवा दे कोई तेल का दीपक लागे हमारे नजर उतार दे तो हम देखते हैं कि हमारी कई बार तबीयत भी सही हो जाती है लेकिन मेरा यह कहना नहीं क्या अंधविश्वास में रहे लोहार अपनी दुकान कारोबार के पहाड़ निंबू मिर्ची लटका ते हैं इससे की नजर ना लगे कई बार हम अंधविश्वास लकर भी धोखा खा जाते हैं जैसे कि सांप के काटने पर हमें अंधविश्वास के नहीं चिकित्सा की आवश्यकता होती है कई कई बार हमें अंधविश्वास भी धोखा दे देती है आज हम आपको कुछ खास लेकर आए जिससे कि आपका रुका हुआ कारोबार भी तेजी से बढ़ेगा और आप चाहे जितना नकार और बढ़ा सकते हैं छोटी इलायची को आमतौर पर मिठाई या चाय में डाला जाता है. उसके इस्तेमाल से चाय-मिठाई में अलग ही खुशबू घुल जाती है, जिससे उनका स्वाद भी कई गुना बढ़ जाता है. बहुत कम लोगों को पता होता है कि छोटी सी दिखनी वाली यह इलायची लोगों के सोए हुए भाग्य को जगाने का भी काम करती है. अगर आपका भाग्य भी अब तक सोया हुआ है तो आज हम आपको छोटी इलायची से जुड़े कई अचूक उपाय (Chhoti Ilaychi Ke Upay) बताते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी किस्मत निखार सकते हैं. आपने देखा हुआ कि हम इलायची को क्यों ज्यादातर चाय के काम लेते हैं जो भी चाय में खुशबू आती आती है और लाइट भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद है इलायची बड़ी मेहनत के बाद पढ़ाई जाती है और इलायची कीमत 4000 से ₹5000 किलो होती है इसी माउथ फ्रेशनर के तौर पर और तमाम तरह के डिशेज में खुशबू के लिए इलायची का इस्तेमाल तो लगभग हर दिन ही किया जाता है. ...
कैविटी को रोकती है ...
ये भी पढ़ें: खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती कई सारी दिक्कतों को भी कम करती है बड़ी इलायची
पाचन सम्बन्धी दिक्कतें दूर करती है ...
इंफेक्शन से राहत देती हैइलायची में कैल्शियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं डिम लाइट दिन में कम से कम। 2 खानी चाहिए