पूरे देशभर में आज से सस्ता हुआ सोना, चेक करें 14, 18, 22 और 24 कैरेट के ताजा रेट
November 17, 2022
0
आपके लिए कुछ खास खबर लेकर आए हैं अभी तेजी से सोने में गिरावट आ रही है और शादी का माहौल भी आ रहा है शादी के माहौल में कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़ होती है और शादी के लिए जैसे कि हम सभी इस साल का धनतेरस और दिवाली के पर्व मना चुके हैं। आपको बताते चलें धनतेरस, दिवाली से लेकर आज तक सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आप sabi जानते हो के दीवाली और denteras को हम सब सोना खरीदते हा आपको बता दें कि सोना के दामों के लगातार गिरावट होते-होते 29000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। ऐसे में शादी-विवाह के सीजन के शुरू होने से पहले आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए बेहत ही शानदार मौका है। आपको बताते चलें, आज सोना 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होगेया हैं वहीं चांदी 377 रुपये प्रति किलो की दर से गेरायेट हैं आप सभी को अपनी बहन बेटियों के लिए सोना चांदी कर लेना चाहिए क्योंकि शैतान एक बार आता है बार-बार नहीं आता उसके पास ज्यादा गिरावट आई हैइस गिरावट के बाद अब सोना 50300 रुपये और चांदी 57000 रुपये के करीब बिक रही है। वहीं फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 20 रुपये की दर से महंगा होकर 50,250 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 130 रुपये की गिरावट के साथ 57,350 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
Tags


