एटीएम बदलकर निकाले 75 हजार रुपए:पैसे निकालकर देने के बहाने बदला कार्ड, मैसेज आने पर धोखाधड़ी का पता चला
November 11, 2022
0
एटीएम कार्ड को बदलने को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है बताया जा रहा है कि व्यक्ति पैसे निकालने एटीएम मशीन पर गया था एटीएम मशीन में खराबी होने के कारण पैसे नहीं निकले तो उनके पास खड़े व्यक्ति ने कहा कि मैं आपके पैसे निकाल सकता हूं पैसे निकालने के बहाने उसने व्यक्ति का एटीएम कार्ड लिया और उसे बदल दिया जैसे ही वह अगले दिन उसके फोन पर मैसेज आया कि आपके एक अकाउंट में से ₹75000 निकाल लिए गए हैं जब जाकर व्यक्ति को पता चला कि मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया गया है जब उसे तरीके मामला पता चला और उसने कोतवाली थाने में यह मामला दर्ज कराया यह ऐसी बढ़ती जा रही बेरोजगारी को देखते हुए हो रहे हैं दुष्कर्म है चलते लोगों के पर्स मानना ट्रेन में सफर करते मोबाइल छीलना चैन वगैरा छीलना यह मामले बढ़ते ही जा रहे हैं अगर पुलिस इन पर सख्ती नहीं करती है तो यह मामले बढ़ते ही जाएगी इन को रोकने के लिए प्रशासन को कुछ कदम उठाने चाहिए जिससे की आम जनता सावधानी से अपना काम कर सके और शांति से अपना काम करें और लेडी देव आराम से बाजार वह अपनी यात्रा गिरा कर सके क्योंकि यह एक डर का माहौल बढ़ता ही जा रहा है आए दिन हो रही चोरियां घरों में से पैसे चुराना मोटरसाइकिल स्कूटी गाड़ी चुराना के मामले बढ़ते जा रहेकि पीड़ित नहर रोड गंगापुर निवासी दिनेश चंद सिंघल ने बताया कि 8 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे फवारा चौक आयुर्वेद अस्पताल के पास एसबीआई एटीएम में रुपए निकलवाने गया था। वहां एक लड़का पहले से मौजूद था। प्रार्थी ने एटीएम कार्ड मशीन में दो बार कार्ड लगाया, लेकिन रुपए नहीं निकलने पर मौके पर खड़े लड़के ने कहा कि वह रुपए निकाल कर देखता है और उसे अपना कार्ड दो। इस पर आरोपी ने चालाकी से उसका कार्ड बदल लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि 9 नवंबर को 10:21 पर मैसेज आया कि ₹25000 एटीएम से निकाले गए हैं और जब उसने स्टेट में निकल आया तो पता चला कि 50,000 पीओएस मशीन द्वारा नरसिंह ऑटोमोबाइल्स से पैसे निकाले गए हैं यह सूचना बड़ी दुखद है कि उनके पैसे निकाले गए हैं प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है छानबीन चल रही है
Tags