दुकान और बंद मकान में चोरी:CCTV में दिखे दो संदिग्ध, लगातार चोरी की वारदात से लोगों में गुस्सा
September 16, 2022
0
आए दिन चोरियों के मामले सामने आते जा रहे हैं लेकिन अभी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है एक मामला उठाया है कि सोना मकान और बंद दुकान के ताले तोड़े और नदी समान आदि चुरा ले गए चोर यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है इससे परिजनों का पता है जा रहा है कि कि वह किसी प्रोग्राम में गए थे लेकिन उनके देर रात आने के कारण घर पर कोई नहीं था जब वह घर आए तो और मैं देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान इधर उधर हो रहा है जब उन्होंने यह सूचना आस-पड़ोस को दी तो पता चला कि दुकान का भी ताला टूटा हुआ है जब यह मामला सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो बदमाशों ने इस काम को बड़ी सावधानी से किया अब भी कई लोग अपने रिश्तेदारों के रहती जाते हैं तो सुनसान कर देखते हैं चोर उनको अपना निशाना बना लेते हैं और उस पर अटैक कर देते हैं वह यह काम इतनी सावधानी से करते हैं कि किसी को पता भी नहीं चलता कि इस घर में चोर है जब भी आप चाहे तो घर का एक सदस्य को रोके जिससे कि कोई हलचल हो तो वह तुरंत पुलिस के नंबर 100 पर डायल करें यह आस पड़ोस को बुलाए यह उनको सूचना दें अगर कोई गेट बजाता है तो को अपना दूत ना समझ कर उससे बाहर ना जाए और अपने गेट से खिड़की दरवाजे से देख ले कि अगर कोई इंसान खड़ा है तो तो उसके पास नहीं जाए और यह खबर अपने आस-पड़ोस को सूचना करेगी हमारे घर पर कोई आया है कृपया करके आप भी दरवाजे के बाहर आए और देखें कि कौन है अगर कोई आपको गड़बड़ी लगती है तो फोन नंबर डायल करें उससे पुलिस प्रशासन समय से पहुंच जाएं और वह चोर पकड़ा जाए कई बार आपकी लापरवाही के कारण ही आप इससे शिकार हो जाते हैं अगर आप तो मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी करते हैं तो उसको चेक करें कि वह उस पर ताला लगा है याद लगा कई बार हम जल्दी बाजी में चाबी लगाकर छोड़ देते हैं किसी अनजान व्यक्ति भी देख कर वह उसको चुरा कर ले जा सकता है जब आप करते हैं तो सतर्क होकर सफर करें क्योंकि अगर आप डिब्बे के पास खड़े होकर मोबाइल चला रहे हो तो हो सकता है कि चोरों का मोबाइल छीनकर बात है जिससे कि आपके साथ भी दुर्घटना हो सकती है अगर जब तक ट्रेन खड़ी है यह धीरे धीरे चल रही है तो अपने मोबाइल को अंदर रख ले क्योंकि यही बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकता है अगर जब आप सफर कर रहे हो purse व मोबाइल सोने की चैन में हाथी का ध्यान रखें अगर कोई दिक्कत होती है तो प्रशासन को बुलाए और सबको सतर्क करें क्योंकि चोर सूने मकान आदि को ही अपना एरिया मानते हैं और उस पर अटैक करते हैं चोरी करते हैं समान जवाहरात आदि चुरा ले जाते हैं और यह कैसे बनते हैं कि किसी को पता नहीं चलता कि यह आ गए हैं लेकिन प्रशासन को भी ऊपर कार्य करना चाहिए उन्हें गली गली मोहल्ले में प्रशासन की गाड़ी और चौकीदार लगाने चाहिए कि और रात को पैरा देवें जिससे कि लोग सावधानी से चिंता मुक्त होकर सो सके और वह लगे कि आप देख ले कर रहा है सुरक्षित होकर रिश्तेदार आदि के का सके
Tags


