खाटू श्याम जी के उमड़े लाखों लोग दर्शन के लिए लगी बड़ी कतारें
September 16, 2022
0
खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए उमड़े लाखों लोग इससे भीड़ पर काफी प्रभाव पड़ा है खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और अपने मन की बात सकते हैं खाटू श्याम जी के दरबार में प्रशासन की बढ़िया व्यवस्था है वहां पूरी तरह से आप सुरक्षित हो और खाटू श्याम जी का बताया जाता है कि उन्होंने अपना शीश का दान दिया था और कृष्ण भगवान जी ने उन्हें वर दिया कि तुम पूरी सृष्टि में माने जाओगे और तुम्हारी सब आराधना करेंगे कृष्ण भगवान ने कहा कि इसी युद्ध किसी एक को बलि देनी होगी खाटू श्याम जी ने कहा कि प्रभु में बलि दूंगा लेकिन मेरे दो वचन है कि पहला वचन कि मैं यह युद्ध पूरा देखना चाहता हूं दूसरा वचन के आप मुझे आपके भक्ति भाव मैं लगाए रखेंगे कृष्ण भगवान ने कहा कि ठीक है कृष्ण भगवान का गर्दन काटी तो उन्हें एक हिमालय की चोटी पर रखा वहां से ही उन्हें पूरा युद्ध देखा और उनसे कहा कि तुम पूरी सृष्टि में मुझे जाओगे तब से ही श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है और शाम बाबा का मेला ग्यारस को आता है ग्यारस के दिन जो भी भक्त अपनी अरदास लेकर आते हैं उनकी पूरी मनोकामना पूर्ण होती है और वह खुश होकर अपने घर जाते हैं बाबा के दरबार में 13 सीढ़ी चढ़ने पर अपने कष्ट पुन हो जाते हैं खाटू श्याम जी के मेले के दिन वहां पर माहौल हरा भरा वह सुंदर होता है दुकाने पूरी तरह सजी रहती है और शाम बाबा को इत्र गुलाब के पुष्प चढ़ाए जाते हैं और पेड़े का भोग लगाया जाता है अगर आपको कोई कष्ट है तो आप शाम बाबा को चित्र आदि पर फोटो को अपने घर के बाहर लगाए और झंडे को घर के ऊपर लगाए और श्याम बाबा से अपनी मनोकामना कष्ट बताएं अर्जी लगाई कि पावा यह काम हो जाएगा तो मैं तेरे दर पर आऊंगा आपका विश्वास बाबा के प्रति होना चाहिए जिससे कि बाबा आपके काम को पूर्ण करेगा और आपका काम पूरा होगा श्याम बाबा की भक्ति बड़ी निराली है श्याम बाबा के मेले में दूर-दूर से भक्त आते हैं और आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं बाबा में दरबार में बड़ी-बड़ी लाइनें लगी होती है जिससे कि प्रशासन द्वारा उसमें बड़ी सावधानियां रखी जाती है सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इससे की निगरानी रखी जाए और लाइनों में ज्यादा देर रुके नहीं रहने देते कि जिससे भीड़ बढ़ती जाए बाबा के पूरी तरह सजाएं रखते हैं बावड़ी सुंदर और निराई लगते हैं जब आप निकलते हो तो एक जोत जलाई जाती है उसको देख कर आपको मनोकामना केनी चाहिए इसे कि वह पूर्ण हो कृष्ण भगवान ने कहा कि कि तुम कलयुग के राजा हो के कलयुग में तुम्हारी पूजा की जाएगी कलयुग के पालनहार तुम ही होगे जब से लेकर अभी तक किशन भगवान की महिमा अपरंपार है और जो भी श्याम बाबा के कुंड में स्नान करता है उसके पाप धुल जाते हैं और वह शुद्ध हो जाता है यही लोगों द्वारा बताया जाता है कि श्याम बाबा पुराने जमाने में इसी कुंडली में नया करते थे और इनकी ही महिमा है
Tags