*मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दिया प्रशिक्षण*
सवाई माधोपुर 12 सितंबर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के बेहतर क्रियान्वयन व आमजन को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कृपया फ़ोटो पर किल्क ना करें।
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस ऐजेंसी के कार्यकारी निदेशक मेडिकल डॉ राजेश जांदू ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन मोनिटरिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि योजना 1 मई 2021 से प्रारंभ हुई है जिसके अंतर्गत एनएफएसए, आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना के पात्र, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी बिना किसी शुल्क के व अन्य परिवार 850 रुपये का प्रति वर्ष भुगतान कर योजना में जुड़ सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अब 5 की जगह 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। कॉकलियर इम्प्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, कोविड 19, मईकोरमाईकोसिस, डायलिसिस का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने योजना संचालन के तरीके, योजना की महत्वपूर्ण समय सीमा, निर्धारित प्रपत्रों, फंड एन्हांसमेंट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, योजना की प्रगति की जानकारी हेतु डेशबोर्ड, प्रचार प्रसार, क्रियान्वयन के दौरान विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने संस्था पर आने वाले आईपीडी के सभी मरीजो की पात्रता की जांच अवश्य करें, पात्रता की जांच जन आधार नंबर, जन आधार कार्ड, जन आधार से जुड़े आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। साथ ही एक वर्ष तक के शिशु का बिना जन आधार कार्ड में नाम जुडाए, योजना का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने जिले के शेष रहे परिवारों को भी योजना में जल्द से जल्द जोड़ने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर अजय शंकर बैरवा, यूपीएम विनोद शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित,
जिला अस्पताल सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी,समस्त सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।