बदमाशों ने की दुकान में तोड़फोड़:करीब 85 हजार रुपए लूटे, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
September 12, 2022
0
कोतवाली थाना सिटी कल्याण सिंह राठौड़ ने बताया किउसका प्राइवेट बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप के सामने यातायात सलाहकार का कार्यालय है। रविवार सुबह 11 बजे वह अपनी दुकान पर बैठकर अपना काम कर रहा था। उसी दौरान लोकेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र सिंह सहित 4-5 लोग लाठी-डंडे लेकर गाली-गलौच करते हुए दुकान में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुकान में लगे कांच के शीशे, कम्प्यूटर को तोड़ दिया और दुकान में रखे करीब 85 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Aaye din चोरियां बढ़ती जा रही है आजकल मोहल्लों में गाड़ियों की चोरी दुकानों पर ताला तोड़कर चोरी वह घर में घुसकर चोरी के मामले सामने आ रहे हैं इस पर पुलिस का डर खत्म होता चाह रहा है रात में के गेट पर लगे सीखें कांच आदि को food जाते हैं और अगले दिन और अगले दिन चोरी करते हैं इन से सावधान रहें और सफर में जा रहे लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनकी जेब काटना गले में सोने की चेन अगर चोरी करना मोबाइल चुराकर भागना गाड़ी चोरी करना आदि कैस सामने आ रहे हैं इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा को बढ़ानी चाहिए और रात में हर मोहल्ले में चौकीदार रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन और बजार में पुलिस की डोलती रहनी चाहिए जिससे लोग सुरक्षित रहे उन लोगों को डर ना लगे क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन है उनको ऐसा महसूस हो आज यह छोटी-छोटी चोरियां बढ़ती जा रही है हो सकता है कि यह चोरियां कभी किडनैप आदि का मोड़ ले ले इससे पहले कि यह घटना हो प्रशासन को अलर्ट हो जाना चाहिए और कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त करना चाहिए सवाई माधोपुर खेरदा में स्थित अभी एक-दो दिन मैं एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई यह घटना काफी गंभीर है यह दिन की खबर है वह भैया अपना सामान लेकर दुकान पर गए इतने में मोटरसाइकिल चोरी हो गई प्रशासन को जगह-जगह कैमरे वह मोहल्ले में भी लगानी चाहिए मोहल्ले में यह घटना बढ़ती जाती है लोग लोग जल्दी से भी नहीं सो पाते हैं


