आप सभी जानते ही होगे कि कपूर का उपयोग हमारे सभी घरों में इसका उपयोग ज्यादातर होता है बाजार में मिलने वाला कपूर दो प्रकार का होता है पहला कृत्रिम कपूर दूसरा प्रकृतिक कपूर कपड़ों में रखने वाला तो कपूर कृत्रिम कपूर होता है जिससे कि कपड़ों में बदबू नहीं आती और अलमारी में उन्हें ज्यादातर ज्यादा दिनों के लिए रख दिया जाए और दूसरा कपूर वह होता है जो सभी घर में उपयोग में लिया जाता है जो घर में उपयोग लिया जाता है वह प्रकृति कपूर होता है इन दोनों कपूर की कॉमन बात यह है कि इनकी सुगंध बहुत तेज होती है इसको दूर से भी महसूस किया जा सकता है और पूजा के लिए हम पति कपूर का प्रयोग किया जाता है क्या आप जानते हैं कि ₹2 का मिलने वाला कपूर आपकी जिंदगी बदल सकता है प्रकृति कपूर तैलीय पदार्थ का होता है आप जानते ही होंगे कि कपूर को जलाने से निर्णय कितनी सुख शांति मिलती है कपूर काफी असर दायक होता है कि कपूर का उपयोग एंटी बैक्टीरिया दुर्ग आदि को सही करने के लिए किया जाता है और कपूर से कई प्रकार के लोगों को मिटाने का उपयोग किया जाता है जैसे कि आप जानते हैं कि जब आपका सिर दर्द हो तो आप कपूर और अर्जुन की छाल सफेद छाल आदि को पीसकर लेप बना लें और उसको सिर पर लगा ले उससे सिर दर्द पर काफी असर दिखेगा मसूड़ों फुल सी शक्ल पर फुंसी वगैरह कोई भी व्यक्ति ने पसंद नहीं करेगा अगर आपके भी हो रहे हो तो नारियल के तेल में कपूर मिलाकर इसका उपयोग करें इसका लगातार उपयोग करने से आपको काफी असर मिलेगा वायु प्रदूषण के बढ़ते कई लोगों के बालों में झड़ने की समस्या बढ़ती ही जा रही है न जाने कितने लोग इन समस्याओं से दुखी है किसी भी किसी भी लोग की बालों की समस्याओं को खुश नहीं है और कई की शादी वालों के कारण नहीं होती जिससे कि उन्हें बिग लगाना पड़ता है अगर आप भी नारियल के तेल के साथ कपूर को लगाएं तो आपके बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा वह बालों में वृद्धि दिखेगीसर्दी-जुकाम होने पर गरम पानी में कपूर डालकर भाप लेने से काफी राहत मिलती है. इसके अलावा खांसी होने पर सरसों या तिल के तेल में कपूर मिलाकर रखने के बाद पीठ और छाती पर हल्के हाथों से की जाने वाली मालिश बहुत राहत पहुंचाती है.