गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगापुर के खेल मैदान पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीणा ने झंडा फहराकर विधिवत उद्घाटन किया।इस खेले केअन्दर सभी लोगो को अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं कि वह कितना तेज है लेकिन कोई समस्या के कारण वह आगे नहीं बढ़ सका है जैसे कि हमारी माताएं बहने खेल में कोई गाने में आदि कलाओं में बहुत तेज है लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वह आगे नहीं पढ़ पाती है अशोक गहलोत dwara यह खेल चलाया गया है यह सभी गवर्नमेंट स्कूल आदि मैदानों ने कराया जा रहा है इस खेल में सभी प्रकार के लोग बड़े बूढ़े लेडीस आदि भाग ले सकते हैं जीतने वाली टीम को पुरस्कार दिया जाता है इस खेल में जैसे कबड्डी फुटबॉल क्रिकेट आदि गेम खिलाए जाते हैं yah khel sampurn tarike se nishulk hai aap is Khel mein भाग ले सकते हैं और और जीतने वाली टीम को आगे भेजा जाता है वह अपना हुनर आकर भी दिखा सके हमारे सवाई माधोपुर मैं चौथ का बरवाड़ा आदि क्षेत्रों में इस खेल का आयोजन किया गया है सवाई माधोपुर में स्थित दशहरा मैदान मैं कबड्डी आदि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है इस खेल में छोटे से लेकर बड़े तक सभी लोग भाग ले सकते हैं और अपना हुनर दिखा सकते हैं इस खेल में आपको यह आपके साथियों को अलग-अलग टीमों के साथ खेलना होता है जो टीम आगे वाली टीम को हर आएगी वही टीम विजेता होती है इस खेल में लेडी जो के लिए बड़ा सुनहरा मौका है आप भी इस मौके को हाथ से न जाने दे और अपना मन लगाकर खेलें क्योंकि यह खेल से आप अपना हुनर दिखा सकते हो ओल्ड लोगों को बता सकते हो कि कि महिला किसी से कम नहीं होती वह घर का खाना पकाने के साथ बहुत कुछ कर सकती है इस खेल में सभी जगह बजट तैयार किए गए जैसे कि चौथ के बरवाड़ा में सुविधा देखी जाए तो बेईमानी है वहां पर कोई सुविधा नहीं है खिलाड़ियों के बैठने की जगह की जगह ऐसी हो रही है कि वह कभी भी गिर सकती है और मैदान को देखा जाए तो वह पूरा मैदान गट्टे के कारण पूरा खराब हो चुका है इस पर यह सवाल होता है कि कि खिलाड़ियों की सुविधा है या नहीं इस पर खिलाड़ियों अपना हुनर कैसे दिखाएगी


