मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में लाइट के तार टूटने से आग लग गई जिसमें
रामसिंह,रामप्रसाद,मोरसिंह,हरजी गुर्जर के गेहूं बोरिया,घरेलू समान व ( 4 टोप )चारे का काफी नुकसान हो गया । लोगों ने सहयोग से इंजन और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पटवारी रामप्रसाद बैरवा ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अवगत कराया । पीड़ित परिवार ने मदद की मांग की है ।
आंदोलन का टेंट अंधड बारिश से फटा
सवाई माधोपुर में किसान आंदोलन (भूप्रेमी परिवार संगठन ) के आज 116 दिन हो गए तेज अंधड़ और बारिश से आज tent फट गया है । किसानों का मानना है कि मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे ।
सवाई माधोपुर में तेज गर्जना और अंधड़ के साथ बारिश
- किसान आंदोलन के टेंट के यहां से देखिए लाइव
- सर्दी निकली,गर्मी निकली और अब बारिश भी आ गई
रिजर्व सिलेंडर खाली ना होता और वेंटिलेटर की व्यवस्था मिल जाती तो बच जाती जान
- नीरज की मां ने आज रात तड़के दम तोड़ दिया
- जिस बेड पर वह भर्ती थे वहां सीलिंग फेन बहुत धीरे चल रहा था कल खुद मरीज बार बार इशारा करके पंखें की स्पीड बढ़ाने को कह रही थी । लेकिन कौन क्या करें पंखें में स्पीड ही न थी,हालांकि एक अतिरिक्त पंखा बगल में लगा हुआ था ।
" अगर अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो । मरीज के प्रति आत्म भाव से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर देखा जाता । सिलेंडरों में गफलत नहीं होती । मेरी मां को वेंटिलेटर मिल जाता तो वह बच जाती"
नीरज (पार्षद) अशोक नगर,सवाई माधोपुर ।
https://www.facebook.com/swmnews24