फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को मास्क-सैनिटाइजर बांटें
सवाई माधोपुर ।
भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा सवाई माधोपुर के शाखा सचिव दिनेश सोनी ने बताया कि covid-19 महामारी में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स में शामिल पुलिस विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए परिषद परिवार के सेवा प्रकल्प में सुरक्षा कवच के रूप में n95 मास्क,सैनिटाइजर,हैंड ग्लव्स बांटें गए । दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज मानटाउन थाना,ट्रैफिक पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस,शहर चौकी पुलिस सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया । इस कार्य के लिए शाखा अध्यक्ष विष्णु माथुर,सचिव दिनेश सोनी, मूलचंद नागर,महेश गुप्ता,मनीष मंत्री, श्याम, प्रेम प्रकाश पाराशर सहयोग किया ।
अस्पताल,हॉकर्स और झुग्गी झोपड़ी में सेनेटाइजर,N95,सर्जिकल और कपड़े के मास्क वितरण
- ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भी उपलब्ध
सवाई माधोपुर । लोगों में जागरूकता के साथ ही सैनिटाइजर,मास्क वितरण का सेवा कार्य जारी है । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार मदद अभियान 2 के तहत सामान्य चिकित्सालय,मुख्यालय पर स्थित झोपड़ियां और अखबार के हॉकर्स के लिए सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जा रहा है । जिससे korona को हराने में मदद मिल सके ।