निवास पर प्रदेश के विभिन्न निजी बस ऑपरेटर्स ने मुलाकात कर मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए आभार व्यक्त किया। इन निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोटर वाहन टैक्स में छूट देकर उन्हें बड़ी राहत दी है। पूरे प्रदेशभर के निजी बस संचालकों को इस संवेदनशील फैसले से बड़ा संबल मिला है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रेल, मई एवं जून माह का शत-प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया था। इसके अतिरिक्त जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह के लिए भी मोटर वाहन कर में राहत देने का फैसला किया गया था।
ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के श्री राजेन्द्र शर्मा, स्टेज कैरिज एसोसिएशन के श्री कैलाश शर्मा, टूरिस्ट बस एसोसिएशन के श्री अनिल जैन सहित अन्य निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रदेशभर में करीब 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं। इस संवेदनशील निर्णय से इन बसों के संचालकों में खुशी है।
राजस्थान पेंशनर समाज, गंगानगर जिले के पेंशनर्स द्वारा एकत्रित की गयी आठ लाख इक्यासी हजार रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 के लिए भेंट किया। जिले की ओर से यह चेक पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष श्री किशन शर्मा, स्थानीय विधायक श्री राजकुमार गौड़ व सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने दिया। इस दौरान पेंशनर समाज की ओर से प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रेमशंकर सुमन, कार्यालय मंत्री श्री जीके मीणा व श्री जितेंद्र तिवाड़ी भी उपस्थित रहे।
मंत्रिमण्डल शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं अनलॉक-1 के बाद जिलों में 21 जून से 30 जून 2020 तक कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह वाहन स्क्रीनिंग कार्यक्रम व जन चेतना के लिए भी उपयोग में लिया जायेगा।



