सवाई माधोपुर न्युज़ 24
सवाई माधोपुर में लूट अपहरण के कुख्यात अपराधी आज पुलिस की गिरप्त में गंगापुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के सुपरविजन मे व हिमांशु शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व किशोरीलाल वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के निर्देशन मे थानाधिकारी भरत सिंह उ.नि. द्वारा टीम जीतेन्द्र सिंह एच.सी., नरेन्द्र सिंह कानि., भंवर सिंह कानि., जीतेन्द्र कानि., सुरेश कानि., ओमप्रकाश कानि., तेजराम कानि., दिलीप कानि., महेन्द्र कुमार कानि. साईबेर सेल सवाई माधोपुर के टीम के गठन किया गया।
ये आरोपी हर घटना को काफी होशियारी से अंजाम देते थे। लेकिन आखिर कर पुलिस से बच न सके।
सर्च अभियान के दौरान मुस्तगीास ने मुल्जिम इन्दर पुत्र कमल सिंह निवासी हबीबपुर थाना सदर गंगापुर सिटी, मोनू पुत्र जगमोहन निवासी हीरापुर थाना सदर गंगापुर सिटी, जगदीश गुर्जर निवासी मच्छीपुरा थाना सदर गंगापुर सिटी व लक्ष्मण पुत्र भरोसी निवासी डुंडीपुरा थाना सपोटरा जिला करौली द्वारा लूट अपहरण करना बताया।
इन लोगो ने काफी सच उगल दिया है बचा कुचा रिमांड पर बक देंगे।
चूँकि समस्त मुल्जिमान गंभीर प्रवृति के अपराधी है । जिनकी सरगर्मी से तलाश की गई तो मुल्जिम लक्ष्मण सिंह पुत्र भरोसी लाल निवासी डुंडीपुरा थाना सपोटरा जिला करौली को मु.न. 74/20 धारा 323, 341, 387, 365, 394, 34, 506 ता.हि. में गिरफ्तार किया गया। शेष मुल्जिमो की अभी तक तलाश जारी है।
सवाई माधोपुर में लूट अपहरण के कुख्यात अपराधी आज पुलिस की गिरप्त में गंगापुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के सुपरविजन मे व हिमांशु शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व किशोरीलाल वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के निर्देशन मे थानाधिकारी भरत सिंह उ.नि. द्वारा टीम जीतेन्द्र सिंह एच.सी., नरेन्द्र सिंह कानि., भंवर सिंह कानि., जीतेन्द्र कानि., सुरेश कानि., ओमप्रकाश कानि., तेजराम कानि., दिलीप कानि., महेन्द्र कुमार कानि. साईबेर सेल सवाई माधोपुर के टीम के गठन किया गया।
ये आरोपी हर घटना को काफी होशियारी से अंजाम देते थे। लेकिन आखिर कर पुलिस से बच न सके।
सर्च अभियान के दौरान मुस्तगीास ने मुल्जिम इन्दर पुत्र कमल सिंह निवासी हबीबपुर थाना सदर गंगापुर सिटी, मोनू पुत्र जगमोहन निवासी हीरापुर थाना सदर गंगापुर सिटी, जगदीश गुर्जर निवासी मच्छीपुरा थाना सदर गंगापुर सिटी व लक्ष्मण पुत्र भरोसी निवासी डुंडीपुरा थाना सपोटरा जिला करौली द्वारा लूट अपहरण करना बताया।
इन लोगो ने काफी सच उगल दिया है बचा कुचा रिमांड पर बक देंगे।
चूँकि समस्त मुल्जिमान गंभीर प्रवृति के अपराधी है । जिनकी सरगर्मी से तलाश की गई तो मुल्जिम लक्ष्मण सिंह पुत्र भरोसी लाल निवासी डुंडीपुरा थाना सपोटरा जिला करौली को मु.न. 74/20 धारा 323, 341, 387, 365, 394, 34, 506 ता.हि. में गिरफ्तार किया गया। शेष मुल्जिमो की अभी तक तलाश जारी है।


