FB2746:- अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के सिंगरौली में
SWMNEWS
रिलायंस पॉवर प्लांट का फ्लाई ऐश डैम टूट गया था.! जिसकी वजह से आसपास के तीन आदिवासी गांवों के घरों में राख एवं मलवा घुस गया था और करीब 200 एकड़ में लगी फसल चौपट हो गई थी..! लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.! आज सिंगरौली जैसा हादसा विशाखापट्नम में हो गया तो सबका ध्यान Vizag Gas Leak पर है..! सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या आदिवासियों की जान की क़ीमत है या नहीं..? विशाखापट्नम में जो हुआ वो बेहद दुखद है..! लेकिन इस देश की मीडिया, जनता, नेताओं और सरकार से निवेदन है कि सलेक्टिव मत बनिए... विशाखापट्नम जैसी हर दुखद घटना पर बराबर की सक्रियता दिखाइए..!
SWMNEWS



