नशे की लत में माता-पिता, बहन और दादी की हत्या:ड्रग्स के लिए पैसे मांगे, मना करने पर सभी के गले रेते
November 23, 2022
0
नशे की कीमत बहुत बड़ी होती तो आपके लिए फिर एक खतरनाक खबर लेकर आए हैं यह सब का दिल दहलाने वाली आप सभी ने देखा होगा कि लोग होली दिवाली पर दारू पीते हैं नशा करते हैं और जब वह घर जाते हैं तो त्यौहार के दिल में अपनी पत्नी बच्चों को मारते हैं उनका त्यौहार खराब करते हैं और बुझाने छोटे-छोटे बच्चों का त्यौहार भी खराब होता है इस्लाम में नशे की ही गलती है आज सभी से निवेदन है कि ऐसा ना करें ऐसा होने से किसी के घर परिवार बिगड़ता है ऐसी खबर आई है नशे की लत में एक ने अपने माता-पिता दादी की हत्या कर दी उसने वृक्ष के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने मना करती है तो लड़के ने उनका गला घोट कर हत्या कर दी है यह खबर सामने आई है ऐसे ऐसे जरा जरा से लड़के बच्चे जो पढ़ने की उम्र है लेकिन वह भी नशा बीड़ी सिगरेट बीमारी जैसे तूफान का उपयोग करते हैं और गलत गलत लगाते हैं और यह गलत शौक है इससे दूर रहना चाहिए क्योंकि यह हमारी जिंदगी भी खराब कर सकते हैं आपने कई कई महिलाओं को देखा होगा कि वह विमल आदि खाती है और खुद के स्वास्थ्य बिगड़ती है इसको देखने के लिए हमारी भारत सरकार ने अभी तक रोक नहीं लगाई है हो सकता है कि कम हो जाएएक और खबर सामने आई है हनुमानगढ़ी में नशीली दवा तस्करी के प्रकरण में विशिष्ट न्यायाधीश एयरोप्लेन सरकार ने बुधवार को जने एक दोषी को गिरफ्तार किया गया है यह राशि 10 साल कारावास के देकर ₹100000 जुर्माने की सुनवाई की गई है जुर्माना अदा न होने पर उसको 6 महीने के लिए अतिरिक्त कारावास में भेजा जाएगा कोई फर्क नहीं पड़ है इसी युवक की उम्र 25 साल की थी नशे की लत में कह रही हो परिवार की बलि चल रही है चल