आप सभी जानते ही होगे कि हिंदू धर्म में तुलसी माता का पौधा शुभ माना जाता है और यह पवित्र होता है दीवाली पर ap सब तुलसी माता की पूजा करते ही हैं अगरतुलसी माता का पोडा अगर वह खिलता है तो यह घर में सुख शांति और धन की लिए संकेत देता है और अगर यह सूखता है तो घर में सुख शांति ना होने के संकेत देता है इसलिए तुलसी माता का पौधे की हमें पूजा करनी चाहिए रोज घी का दीपक जलाना चाहिए जिससे कि वह हरा भरा रहे और हमारे घर में भी सुख शांति बनी रहे अगर आपके घर का पौधा बार-बार सूखता है तो हमारे द्वारा बताए जा रही पाउडर यह क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी यदि तुलसी का पौधा सूख रहा है तो ऐसे में आप इसकी जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर डाले इसका उपयोग करने के बाद आपको दो-चार दिन में भी फर्क नजर आएगा और आप देखेंगे कि पौधा पहले की तरह हरा भरा हो गया है और घर में भी सुख शांति प्रदान हो रही हैतुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं
कभी-कभी तुलसी के पौधे में फंगल इंफेक्शन हो जाता है, जिसके कारण पौधा सूखने लगता है. ऐसे नें बता दें कि नीम की खली के पाउडर को मिट्टी में मिलाएं. इससे फंगल इंफेक्शन दूर हो सकता है.