मुख्य आरोपी सपोटरा निवासी दीपक शर्मा राजसमंद जिले में तकनीकी सहायक है, वाट्सएप पर वायरल की आंसर शीट
वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट वायरल करने वाला सरगना करौली जिले के सपोटरा का निवासी दीपक शर्मा (30) है। वह राजसमंद में बिजली निगम में तकनीकी सहायक (लाइनमैन) है पिछले महीने रीट के पेपर में भी Sawai Madhopur chauth ke barwada Gangapur city आदि वैसे ही नाम आए थे अबकी बार भी वनरक्षक की परीक्षा में सेकंड पारी में शनिवार को पेपर लीक हो गया था पेपर से 1 घंटे पहले 100 में 100 में से 62 क्वेश्चन भेजे गए थे जो किसी ना किसी प्रश्न के उत्तर थे राजसमंद एसपी की सूचना पर शनिवार को दौसा एसपी के निर्देश पर दौसा के लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा निवासी हेमराज मीना को परीक्षा देकर लौटते वक्त रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया था। उसे रविवार सुबह रेलमगरा पुलिस दौसा से रेलमगरा लेकर रवाना हो गई। उसे मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर हिरासत में लिया गया। बजीरपुर गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा समाप्ति के बाद जितेंद्र सैनी और बाहर खड़े उसके चाचा विजेंद्र सैनी को भी करौली स्पेशल पुलिस टीम ने पकड़ लिया था। गौरतलब है कि 12 नवंबर को एसओजी जयपुर दोपहर वाली पारी का पेपर लीक होने का अंदेशा जताया था। 500000 में पेपर को खरीदा और छह लाख में पेपर को भेज दिया था यह पेपर को व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा था यह कबीर 1 घंटे पहले ही व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा रहे थे जिला करौली निवासी जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मीचंद सैनी तथा अजयपुर निवासी हेतराम पुत्र हजारीलाल मीना को 6-6 लाख में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले देना कबूल किया।
आराेपी दीपक ने 6 लाख में पेपर बेचने की डील की, परीक्षा के एक घंटे पहले दिया
राजसमंद पुलिस के अनुसार दीपक ने कराैली, दाैसा व जयपुर सहित छह जिलाें के करीब दस अभ्यर्थियाें काे आंसर शीट भेजना कबूल किया। जानकारी उसके माेबाइल में भी थी। हाथ से लिखे प्रश्नाें के 50 उत्तर दाैसा के हेतराम के माेबाइल में पाए गए। परीक्षा की आंसर शीट में 100 में से करीब 62 उत्तर हूबहू सही पाए गए।