राज्य स्तरीय रणथम्भौर शूटिंग बॉल कप 19 से:राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के बैनर तले होगा सवाई माधोपुर में आयोजन
November 13, 2022
0
राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के बैनर तले राज्य स्तरीय पुरुष व महिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शूटिंग बॉल संघ और जय क्लब रेलवे की ओर यह प्रतियोगिता 19 व 20 नवम्बर को सवाई माधोपुर के इंदिरा मैदान में होगी। अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि इसमें बहुत सारे खेल हैं और इसमें खेल में जूत ने वाला टीम आगे जाएगीइनमें अलवर, दौसा, जयपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ, अजमेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ सहित मेजबान सवाईमाधोपुर महिलाओं की टीम भी इसमें भाग ले रही है अलवर दोसा कोटा झालावाड़ बूंदी सवाई माधोपुर आदि जिलों की इस खेल में सभी अपनी प्रशंसा दिखा सकते हैंअल्ताफ हुसैन, कोटा से मोहम्मद फाईक भाया व नियाज अहमद और जयपुर से "शेर ए राजस्थान " अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दयानन्द उपाध्याय का अभिनंदन व सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय निर्णायकों मे जयपुर के ए. के. ओबराय व सवाईमाधोपुर के एस. डी. वर्मा का सम्मान भी किया जायेगा। Khel mein sabhi Ko bhag Lena chahie सभी someone rup se apna yogdan de sake jaise ki koi koi jagah aisa hai ki sare jagah की महिलाओं को आज भी कमजोर माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है और लोगों को मिलोगे अपेक्षा ज्यादा माना जाता है आज के समय में औरते ज्यादा आगे बढ़ रही है और ज्यादा कमा रही है अब नहीं होता दे रही है अगर किसी से कम नहीं है अपना में सक्षम हैजिला संघ सचिव हिमांशु शर्मा ने बताया की खिलाड़ियों के लिए अच्छा खेल ग्रांउड, आवास व भोजन सहित आने व जाने की व्यवस्था आयोजन कमेटी ने की है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पचास हजार रुपए पुरस्कार राशि, चिन्ह व रणथम्भौर शूटिंग बॉल कप प्रदान किये जायेगें। प्रतियोगिता का उद्धाटन 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे व फाइनल मैच 20 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। मैचेज दर्शकों की पसंद के अनुरुप रात की दुधिया प्रकाश युक्त मैदान पर भी खेले जाएगें।
Tags