गहलोत बोले- आज भी इंग्लिश नहीं बोल पाता:कहा- नेता अंग्रेजी में बात करे तो टोकता हूं- क्या यहां से जाऊं मैं
September 14, 2022
0
अशोक गहलोत द्वारा एक सभा में अशोक गहलोत ने बताया कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती और वह टूटी फूटी इंग्लिश से काम चलाते हैं जिसे उनका काम चल जाता है और वह कहते हैं कि जब इंग्लिश की सवा मीटिंग होती है तो वह कहते हैं कि अगर आप इंग्लिश में बात कर रहे हो तो मैं बाहर चला जाऊं कि हिंदी हमारी हिंदी हमारी मातृभाषा है और अंग्रेजी हमारी इंटरनेशनल भाषा है हिंदी भाषा से बात किए गए शब्द दूसरे उस व्यक्ति को समझ में आ जाते हैं क्योंकि वह नॉर्मल सी भाषा है यह भाषा अनपढ़ मजदूर आदमी समझ सकता है कि हम क्या बात कर रहे हैं किस के विषय में कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं जब हम इंग्लिश में बात करते हैं तो ना तो हमारी बात समझ सकता ना ही हमें उत्तर दे सकता 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है यह बड़े गर्व की बात है कि हम भारत देश में रहते हैं जहां सभी धर्मों को एक माना जाता है इस ग्रुप में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है चाहे वह हिंदू हो मुसलमान आदि धर्मों को एक माना जाता है यहां किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है और हमारे देश को स्वतंत्र बनाने में महात्मा गांधी ज लाला लाजपत राय आदि महान नेताओं और भारत नागरिकों ले हमारे भारत देश को आजाद कराया उनकी कारण आज हम स्वतंत्र है जिससे कि हम कहीं भी आ जा सकते हैं हम पर किसी भी तरह का रोग नहीं है हम अपने मन चाहे कर सकते हैं अबे मौलिक अधिकार दिए गए हैं जिन्हें अगर हम किसी भी तरह यूज़ ले सकते हैं हिंदी विषय को लिखने में आसानी होती है सबसे हमारा हमारा जन्म हुआ है जब से हमने हिंदी भाषा का उपयोग किया है और हमने जो भी सीखा है हिंदी भाषा से ही सीखा है हिंदी भाषा से ही हमने स्कूल की शुरुआत की घर से बाहर दोस्तों से हिंदी में ही बात की इसलिए एक दूसरे व्यक्ति को आसानी से समझ में आती है हिंदी मेरा बचपन हिंदी मेरी जवानी है


