मोबाइल चोरी:जिला अस्पताल से मरीज के तीमारदार का मोबाइल चोरी, केस दर्ज कराया
September 15, 2022
0
अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने आए व्यक्ति के फर्जी सेंटर पर उसका 70000 का मोबाइल चोरी हो गया वह मोबाइल बताया जा रहा है कि एप्पल कंपनी का था युवक कोटा का था युवक ने ऑनलाइन कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस इससे कार्रवाई कर रही है आज देखा जाएगी कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है वह रोड पर सुरक्षित तरह से चल नहीं सकता अगर लेडीस हो के बात की जाए तो अगर वह पैदल जा रही है तो उनके कान व गले के सोने का आभूषण आदि को छीन कर भाग जाते हैं बदमाश उनका कोई भी पता नहीं चल पाता और ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के मोबाइल जेम कतरे आदि घूमते रहते है वह पर्स अभी चुराते हैं महंगे मोबाइल चुरा कर ले जाते हैं और उनका कोई पता नहीं चल पाता है यह चोरियां बढ़ती ही जा रही है आए दिन मोटरसाइकिल साइकिल आदि की चोरियां बढ़ती जा रही है इनको रोकने के लिए प्रशासन को कदम उठाने चाहिए चोरों के लिए त्योहार के समय क्या अच्छा मौका रहता है क्योंकि माताएं बहने अपने परिवार वालों से मिलने के लिए जाती है और उनके गले आदि में पहने हुए सोने के आभूषण आगे को चुरा लेते हैं और भाग जाते हैं फिर उनका कोई पता नहीं चल पाता है प्रशासन को यह वार के दिन पुलिस निगरानी करनी चाहिए जिससे कि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित स्थान तक पहुंच सके वो डरे नहीं और वह उन से निवेदन है कि कृपया करके वह अपने आभूषण मोबाइल पर आदी को संभाल कर रखें कई बार यह होता है कि जैसे कि रेलवे स्टेशन पर गाड़ी चलते समय धीरे-धीरे गति से गाड़ी चलती है मोबाइल को दरवाजे के पास इससे ना चलाएं और इससे होता है कि अगर चोर मोबाइल खींचता है तो उसके साथ आप भी नीचे गिर सकते हैं उसके साथ आपको भी संभल कर रहना चाहिए आपके साथ भी दुर्घटना हो सकती है इसलिए सतर्क रहें और अपने आभूषण मोबाइल पर यात्रा करते समय ध्यान रखें कि वह सुरक्षित है या नहीं और आप भी लापरवाही करते हो तो उसके जिम्मेदार आप ही हो आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि अपनी चीजों को सुरक्षित रखें घर पर ताले देख कर सोए हुए अगर दरवाजे पर हलचल की आवाज आती है तो अपनी खिड़की से देखें कि कौन है कितने जने हैं उनके पास कोई हथियार तो नहीं है अगर आपको कोई भी हलचल हो आपको ठीक ना लगे तो पुलिस प्रशासन को फोन लगाएं और अपने आज पड़ोसी को फोन लगाकर बताएं जिससे कि वह सतर्क हो जाए और उनको पकड़ने के लिए आपकी मदद करें
Tags


