सहकारी समितियों के 11 साल बाद चौथ के बरवाड़ा में 12 में से 10 निर्विरोध निर्वाचित
September 23, 2022
0
सहकारी समितियों में 11 साल बाद ग्राम सेवा में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है सवाई माधोपुर में सबसे बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति चौथ का बरवाड़ा में चुनाव प्रारंभ किए गए जिसके अंतर्गत 12 में से 10 सदस्यों का चुनाव हुआ है अवधेश सदस्यों का मतदान किया गया है वार्ड 11 में कुल वोट की संख्या 41 थी जिसमें 33 वोटों का ही मतदान हुआ वार्ड नंबर 12 में 315 वोट में से 114 मत प्राप्त हुए मतदान की प्रक्रिया शनिवार रात को होगी रविवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान किया जाएगा चौथ का बरवाड़ा के व्यवस्थापक धर्मपाल जैन के द्वारा बताया गया है कि बरवाड़ा में 12 सदस्यों में से 10 सदस्यों निर्विरोध चुने गए हैं कैलाश पुत्र हीरालाल नाते चुनाव प्रभारी कीर्ति प्रसाद के द्वारा बताया गया है प्रभुलाल पुत्र श्रवण लाल बेरवा रईस अहमद पुत्र मुमताज अहमद चंद्रकांता पथरी सत्यनारायण गुर्जर ललिता पत्नियों प्रकाश जांगिड़ रामप्रसाद पुत्र 14 वर्षीय पुत्र प्रभुलाल श्री हरिनारायण जगदीश प्रसाद जैन विरोध निर्वाचित हुए 25 सितंबर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की प्रक्रिया प्रारंभ होगी सरकार की ओर से सहकारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष और सदस्यों के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य किया गया है इसलिए कई जगह विवाद की स्थिति भी देखने को प्राप्त हो रही है आठवीं पास को लेकर कुछ लोगों के निर्वाचन के बाद पाउडर गांव में उनकी अंक तालिका की जांच की मांग की गई है