हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद निवास के लिए निकलने से पूर्व पौत्री काश्विनी ने तिलक लगाया।
August 29, 2021
0
Ankhen4newsआप सभी की शुभकामनाओं से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ, चिकित्सकों की सलाह पर हॉस्पिटल के वार्ड में वॉक किया और इस दौरान यहाँ भर्ती पेशेंट्स मालपुरा निवासी मूलचंद जी एवं अलवर निवासी छोटेलाल जी के परिजनों से बात कर उनकी कुशल क्षेम भी जानी।