इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान है कि भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के उपदेश को आत्मसात कर प्रदेश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। मेरी अपील है कि कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परिवार के साथ हर्षोल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं।
भगवद्गीता के माध्यम से दिया गया उनका यह संदेश युगों-युगों तक प्रासंगिक बना रहेगा।
August 29, 2021
0
Ankhen4news श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। भगवद्गीता के माध्यम से दिया गया उनका यह संदेश युगों-युगों तक प्रासंगिक बना रहेगा।