लोगों का कहना है युवक गांव का रहने वाला था ।
युवक का नाम रामचरण था उसकी उम्र लगभग 50 साल थी यह काफी दिनों से परेशान था ।
आज लोगों ख़बर मिली थी कि रामचरन टँकी पर चढ़ा गया है तो काफी संख्या में भीड़ इक्कट्ठा हो गईं लोगों ने काफी समझया लेकिन वह नहीं माना और आउ देखा ना ताऊ उसने जय श्री राम के नारे लगाते हुए छलांग लगा दी.।
औऱ फिर गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेक़िन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वीडियो देखने के लिए यहाँ किल्क कर सकतें हैं। VIDEO





