JOBEXPRESS24
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय परिषद सवाई माधोपुर एवं तहसील परिसर में किया पौधरोपण। पौधे लगाने के बाद पौधों को सुरक्षित रखने की दी जिम्मेदारी।
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने केंद्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण। विद्यालय में बालकों की ली जा रही ऑनलाइन क्लासेज का किया निरीक्षण । विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में संस्था प्रधान को दिए निर्देश।
आज ग्राम बासड़ा नदी ग्राम पंचायत हथडोली मैं बजरी खनन माफियाओं नै किसानों की फसलों और तारबंदी कै पिल्लर जाल को तहस-नहस कर दिया। लगभग तीस टैक्टर ट्रोली बजरी से भरे हुए पुलिस कार्रवाई की भनक लगतै ही खैतो मैं घुस गये गनिमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई पुलिस प्रसाशन नै सभी टेक्कर टरोलियो को जब्त कर लिया था अब चालान करते हैं या रिश्वतखोरी करते हैं ये तो खनन विभाग और बौली पुलिस कर्मचारियों पर निर्भर है।