एडीजी पुलिस सुनील दत्त, भरतपुर रेंज के आईजी लक्ष्मण गौड़, जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गंगापुर मिनी सचिवालय में ली लॉकडाउन एवम जीरो मोबिलिटी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
एडीजी सुनील दत्त ने प्रवासियों के संबंध में पूरी सतर्कता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच किए जाने तथा होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
वाहन मार्च निकालकर देखे गली मोहल्लों के हाल :-एडीजी पुलिस सुनील दत्त भरतपुर आईजी लक्ष्मण गौड़, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने गंगापुर सिटी के विभिन्न गली मोहल्लों में वाहन मार्च निकालकर लोक डाउन एवं जीरो मोबिलिटी की पालना की जानकारी ली । उन्होंने गली मोहल्लों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा।



