सवाई माधोपुर 12 मई 2020 रिपोर्टर राज जोलिया

सवाई माधोपुर से अब मजदूर वर्ग एवं अन्य लोगों को अब अपने अपने घर भेजा जाएगा सभी अपना अपना टिकिट ऑनलाइन बुक करके ये लाभ उठा सकतें है।
टोंक जिले से बिहार जाने वाले प्रवासियों को कटिहार के लिए रेल से किया जाएगा रवाना । इस संबंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, रेलवे के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश, टोंक जिले के सीईओ जिला परिषद नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहकर प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग एवं जांच के बाद ट्रेन में बिठाया। आपसी समन्वय रखते हुए अधिकारियों ने श्रमिकों की रवानगी के लिए व्यवस्था बनाई। श्रमिकों से भरी है ट्रेन कटिहार बिहार के लिए आज शाम को रवाना होगी। टोंक जिले से 1440 प्रवासियों को इस ट्रेन से भेजा जाएगा। श्रमिकों /प्रवासियों के लिए खाने के पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर आदि भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया गए हैं।

सवाई माधोपुर से अब मजदूर वर्ग एवं अन्य लोगों को अब अपने अपने घर भेजा जाएगा सभी अपना अपना टिकिट ऑनलाइन बुक करके ये लाभ उठा सकतें है।
टोंक जिले से बिहार जाने वाले प्रवासियों को कटिहार के लिए रेल से किया जाएगा रवाना । इस संबंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, रेलवे के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश, टोंक जिले के सीईओ जिला परिषद नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहकर प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग एवं जांच के बाद ट्रेन में बिठाया। आपसी समन्वय रखते हुए अधिकारियों ने श्रमिकों की रवानगी के लिए व्यवस्था बनाई। श्रमिकों से भरी है ट्रेन कटिहार बिहार के लिए आज शाम को रवाना होगी। टोंक जिले से 1440 प्रवासियों को इस ट्रेन से भेजा जाएगा। श्रमिकों /प्रवासियों के लिए खाने के पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर आदि भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया गए हैं।
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े FREEJOBALERT.BLOGSPOT.COM


