सवाई माधोपुर में हर 2-3 दिन में लगतार आंधी तूफान आ रहे हैं आज फिर आंधी तूफान आने से खेरदा की शिव कॉलोनी में टीन उड़कर 100 फिट दूर जाकर गिरे । कोई जान की हानि नही।
vikalptimes News 24
:::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-
खेरदा में परसराम मिना ने बताया कि इस आधी के कारण हर बार एक पेड़ केले का टूट रहा हैं आज भी एक पेड़ केले का टूट गया जिसमें करीब 50 किलो का कच्चा फल का बेड़ा नीचे गिर गया ।
ओर एक जामुन का पेड़ भी टूट गया इस कारण इस साल काफी नुकसान देखने को मिला रहा है परसराम मिना ने बताया कि हमारे इस साल काफी पेड़ टूट चुके हैं जिनमे 4 पेड़ केले की जिनमे लगभग 50-50 किलो के कच्चे पके फलों के बेड़े टूट गए हैं और एक जामुन का पेड़ इस तरह काफी दुःख हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल में लगतार सभी पेड़ टूटते जा रहें है।
:::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-
vikalptimes News 24
:::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-
खेरदा में परसराम मिना ने बताया कि इस आधी के कारण हर बार एक पेड़ केले का टूट रहा हैं आज भी एक पेड़ केले का टूट गया जिसमें करीब 50 किलो का कच्चा फल का बेड़ा नीचे गिर गया ।
ओर एक जामुन का पेड़ भी टूट गया इस कारण इस साल काफी नुकसान देखने को मिला रहा है परसराम मिना ने बताया कि हमारे इस साल काफी पेड़ टूट चुके हैं जिनमे 4 पेड़ केले की जिनमे लगभग 50-50 किलो के कच्चे पके फलों के बेड़े टूट गए हैं और एक जामुन का पेड़ इस तरह काफी दुःख हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल में लगतार सभी पेड़ टूटते जा रहें है।
:::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-::::::-::::::::-:::::::::-
सिद्धी विनायक होटल को किया अधिग्रहित”
सवाई माधोपुर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 65 (बी) एव राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 की धारा (2) के तहत होटल सिद्धी विनायक रिसोर्ट को कोविड-19 चिकित्सक एवं स्टॉफ को ठहराने के लिए अधिग्रहित किया है। इसका उपयोग केवल डॉक्टर एवं कोरोना वेरियस के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने होटल के प्रबंधक को इस दौरान आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस समय अवधि में होटल उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर के नियंत्रण अधीन रहेगा। इसकेे अलावा भी कही और होटल को भी अधिग्रहित किया हैं।
उन्होंने होटल के प्रबंधक को इस दौरान आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस समय अवधि में होटल उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर के नियंत्रण अधीन रहेगा। इसकेे अलावा भी कही और होटल को भी अधिग्रहित किया हैं।


