राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सवाईमाधोपुर के लोकप्रिय विधायक दानिश अबरार आज 9फरवरी रविवार को प्रातः 10बजे 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अम्बेडकर भवन का उदघाटन करेंगे इसी श्रृंखला में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद की सीमा में एक करोड़ की लागत से बनने वाले 4 प्रवेश द्वारों का शिलान्यास विधायक द्वारा खंडार बस स्टैंड पर किया जाएगा। अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान विधायक दानिश अबरार 11बजे ग्राम कूंड़ली नदी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कन्हैया पद दंगल में शिरकत करेंगे।
दानिश अबरार आज 9फरवरी रविवार को प्रातः 10बजे 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अम्बेडकर भवन का उदघाटन करेंगे
February 09, 2020
0
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सवाईमाधोपुर के लोकप्रिय विधायक दानिश अबरार आज 9फरवरी रविवार को प्रातः 10बजे 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अम्बेडकर भवन का उदघाटन करेंगे इसी श्रृंखला में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद की सीमा में एक करोड़ की लागत से बनने वाले 4 प्रवेश द्वारों का शिलान्यास विधायक द्वारा खंडार बस स्टैंड पर किया जाएगा। अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान विधायक दानिश अबरार 11बजे ग्राम कूंड़ली नदी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कन्हैया पद दंगल में शिरकत करेंगे।



